फिल्मों से दूर ये स्टार किड्स

अमर उजाला

Mon, 24 May 2021

Image Credit : Rhea Kapoor-Instagram

शाहीन भट्ट
पिता- महेश भट्ट

स्टार किड शाहीन भट्ट ने अदाकारी की दुनिया में कदम नहीं रखा लेकिन वे बैकस्टेज कंट्रोल का जिम्मा संभालती हैं

Image Credit : Shaheen Bhatt-Instagram

श्वेता नंदा
पिता- अमिताभ बच्चन

श्वेता एक मॉडल के साथ-साथ होस्ट भी रह चुकी हैं साथ ही वे कपड़ों का एक ब्रांड भी चला रही हैं

Image Credit : Shweta Nanda-Instagram

रिया कपूर
पिता- अनिल कपूर

रिया कपूर एक फैशन स्टाइलिस्ट हैं और RHESON नाम का ब्रांड चलाती हैं साथ में वे एक प्रोड्यूसर भी हैं

Image Credit : Rhea Kapoor-Instagram

अहाना देओल
पिता- धर्मेंद्र

अहाना एक बेहतरीन ओडिशी नर्तकी हैं इसके अलावा वो अपने पति के बिजनेस में भी हाथ बंटाती हैं

Image Credit : Esha Deol-Instagram

This browser does not support the video element.

मसाबा गुप्ता
मां- नीना गुप्ता

मसाबा एक फैशन डिजाइनर हैं, उनके डिजाइन किए हुए कपड़े बॉलीवुड में खासे पसंद किए जाते हैं

Video Credit : Masaba Gupta-Instagram

इरा खान
पिता- आमिर खान

इरा खान को एक्टिंग करने में तो कोई दिलचस्पी नहीं है लेकिन उन्होंने कई नाटक का डायरेक्शन किया है और वो यही आगे करना चाहती हैं

Image Credit : Ira Khan-Instagram

प्रिया दत्त
पिता- सुनील दत्त

सुनील दत्त और नरगिस की बेटी प्रिया दत्त फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ राजनीति में सक्रिय हैं

Image Credit : Priya Dutt-Instagram

This browser does not support the video element.

रिद्धिमा कपूर
पिता- ऋषि कपूर

ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर फैशन डिजाइनिंग के अलावा ज्वैलरी भी डिजाइन करती हैं

Video Credit : Riddhima Kapoor-Instagram

मेघना ओबेरॉय
पिता- सुरेश ओबेरॉय

एक्टर सुरेश ओबरॉय की बेटी और विवेक ओबेरॉय की बहन मेघना पेंटिंग में अपना बहुत सारा वक्त बिताती हैं, मेघना की शादी बिजनेसमैन अमित बागा से हुई है

Image Credit : Meghna Oberoi-Facebook

त्रिशाला दत्त
पिता- संजय दत्त

संजय दत्त की बड़ी बेटी त्रिशाला मां की मौत के बाद अपने नाना-नानी के साथ न्यूयॉर्क में रहती हैं, वहीं रहकर वो नेल्स और हेयर का बिजनेस संभालती हैं

Image Credit : Sanjay Dutt-Instagram

 कृष्णा श्रॉफ
पिता- जैकी श्रॉफ

अपने भाई टाइगर और पिता जैकी की तरह कृष्णा का फिल्म इंडस्ट्री में आने का कोई मन नहीं है

 

Image Credit : Krishna Shroff-Instagram

अक्षय कुमार की 10 सुपरहिट फिल्में

Instagram- Akshay Kumar
Read Now