फिल्मों में दिखी नेताजी की कहानी, ये अभिनेता बने सुभाष चंद्र बोस

अमर उजाला

Thu, 23 January 2025

Image Credit : एक्स (ट्विटर)

‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा’, यह महज एक नारा नहीं था, नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वारा देश के युवाओं को आजादी की लड़ाई में आगे आने के लिए आह्वान था। आज भी उनका जीवन, आजादी के लिए संघर्ष हमारे लिए प्रेरणा बना हुआ है। 23 जनवरी 1897 को जन्मे सुभाष चंद्र बोस की आज 128वीं जयंती है। इस मौके पर हम आपको बता रहे हैं कि नेताजी पर कौन सी फिल्में बनी हैं, किन एक्टर्स ने उनकी भूमिका निभाई 

Image Credit : एक्स (ट्विटर)

बोस डेड/अलाइव
वेब सीरीज बोस डेड/अलाइव में राजकुमार राव ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस का किरदार निभाया था। राजकुमार की एक्टिंग की काफी तारीफ हुई। यह सीरीज अनुज धर की किताब इंडियाज बिगेस्ट कवर अप पर आधारित थी



 

Image Credit : एक्स (ट्विटर)

नेताजी सुभाष चंद्र बोस: द फॉरगॉटन हीरो
इस फिल्म में सचिन खांडेकर ने नेताजी का किरदार निभाया था। फिल्म का निर्देशन श्याम बेनेगल ने किया है। यह नेताजी पर बनी बेहद पॉपुलर फिल्म रही। विदेशी फिल्म फेस्टिवल में भी इस फिल्म को सराहना मिली 

 

Image Credit : एक्स (ट्विटर)

गुमनामी
बंगाली फिल्मों के मशहूर फिल्मकार श्रीजीत मुखर्जी ने साल 2019 में फिल्म 'गुमनामी' फिल्म बनाई। इस फिल्म में प्रोसेनजीत चटर्जी ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस का किरदार निभाया था। फिल्म में नेताजी के गुम हो जाने और उनके निधन को लेकर घिरे रहस्यों को सुलझाने और बताने की कोशिश की गई थी 

 

Image Credit : एक्स (ट्विटर)

नेताजी 
यह एक बंगाली सीरीज थी, जिसमें अभिषेक बोस ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की भूमिका निभाई। इसमें नेताजी के पूरे जीवन और स्वतंत्रता के लिए किए गए संघर्ष को दिखाया गया 

Image Credit : सोशल मीडिया

श्रीलीला की जगह कौन सी एक्ट्रेस कर सकती थी पुष्पा 2 का आइटम सॉन्ग, डीएसपी ने किया खुलासा

इंस्टाग्राम@manishmalhotra05
Read Now