'वागले की दुनिया' से सुमित राघवन को मिली पहचान अभिनेता सुमित राघवन आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं सुमित राघवन टीवी से लेकर बॉलीवुड तक अपने अभिनय का दम दिखा चुके हैं उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1987 में सीरियल 'फास्टर फेने' से की थी वह 'वागले की दुनिया', 'महाभारत' और 'साराभाई वर्सेस साराभाई' में अपने किरदारों के लिए पहचाने जाते हैं सुमित ने बी आर चोपड़ा की महाभारत में भगवान कृष्ण के जिगरी दोस्त सुदामा का किरदार निभाया था हॉलीडे और माई नेम इज खान जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में भी सुमित राघवन नजर आ चुके हैं ...