दर्शकों पर बेअसर 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो', 'जिगरा' का भी बंटाधार

अमर उजाला

Mon, 21 October 2024

Image Credit : वीडियो ग्रैब

बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों कहने को तो कई सारी फिल्में लगी हैं, लेकिन दर्शकों का दिल जीत पाने में सभी फिसड्डी साबित होती लग रही हैं
 

Image Credit : इंस्टाग्राम
'जिगरा' ने नौवें दिन शनिवार को  1.7 करोड़ रुपये कमाए थे, वहीं कल रविवार को 10वें दिन फिल्म ने दो करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, फिल्म की टोटल कमाई  27.30 करोड़ रुपये हो गई है
 
Image Credit : इंस्टाग्राम@aliaabhatt

रजनीकांत और अमिताभ बच्चन की 'वेट्टैयन' ने शनिवार को 10वें दिन 4.5 करोड़ रुपये कमाए थे
 

Image Credit : एक्स - LycaProductions
वहीं, 11वें दिन रविवार को इस फिल्म का कारोबार पांच करोड़ रुपये रहा और अब तक की टोटल कमाई 134.25 करोड़ रुपये हो गई है
 
Image Credit : यूट्यूब

'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' ने नौवें दिन शनिवार को 2.25 करोड़ रुपये कमाने के बाद कल रविवार को 10वें दिन करोड़ रुपये कमाए और अब तक की टोटल कमाई 33.25 करोड़ रुपये हो गई है
 

Image Credit : इंस्टाग्राम

फिल्म 'देवरा' ने कल रविवार को 24वें दिन दो करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और फिल्म का टोटल कारोबार अब 285.10 करोड़ रुपये हो गया है
 

Image Credit : यूट्यूब

महाराजा की बेटी से ‘शाकाल’ ने रचाई है शादी, बने हैं दूल्हा नंबर दो

एक्स @FilmHistoryPic
Read Now