अमर उजाला
Fri, 11 October 2024
सुष्मिता सेन गुरुवार शाम को दुर्गा पूजा के अवसर पर मुंबई में एक पंडाल में जाने की अपनी वार्षिक रस्म के लिए बाहर निकलीं
अभिनेत्री के साथ रोहमन शॉल और बेटी अलीशा सेन भी थीं, सुष्मिता ने दुर्गा पूजा पंडाल में एक प्रिंटेड ग्रीन टॉप पहना था
सुष्मिता पंडाल में रोहमन और अलीशा के साथ आती हुई दिखाई दीं, उन्होंने घुटनों के बल बैठ मूर्ति के सामने माथा टेका
उन्होंने पुजारी का भी अभिवादन किया, जिन्होंने उन्हें देखकर हाथ हिलाया, इस दौरान सुष्मिता फैंस से भी मिलीं
परिसर से बाहर निकलते समय सुष्मिता बाहर जरूरतमंद महिलाओं और बच्चों के एक समूह से मिलीं, उनसे गर्मजोशी से बात की
हर साल की तरह इस साल भी मुंबई में दुर्गा पूजा पंडाल में बड़ी संख्या में मशहूर हस्तियां पहुंचीं
सपोर्टिंग रोल में भी खूब चमके शहंशाह, कई अवॉर्ड्स किए अपने नाम