अमर उजाला
Mon, 8 April 2024
स्वरा भास्कर ने फाहद अहमद के साथ 23 सितंबर, 2023 को बेटी राबिया का स्वागत किया
राबिया छह महीने की हो चुकी हैं और अब स्वरा-फाहद ने बेटी का अन्नप्राशन किया
अन्नप्राशन समारोह ने राबिया ने दूध के साथ भोजन का भी स्वाद चखा, समारोह की तस्वीरें स्वरा ने साझा कीं
तस्वीर में राबिया लाल ड्रेस में फैंसी हेडबैंड में प्यारी नजर आईं, हालांकि उनका चेहरा इमोजी से ढका हुआ था
अभिनेत्री बच्चे को कुछ खाना खिला रही थीं और उनके पिता फहद अहमद उसे अपनी बाहों में पकड़ रहे थे
स्वरा ने लिखा- राबू को जाहिर तौर पर अपना भविष्य का पेशा चुनने के लिए मजबूर किया जा रहा है, उन्होंने कलाकार बनना चुना
सेंसर बोर्ड के दबाव में बदले गए इन फिल्मों के नाम