अमर उजाला
Sun, 2 November 2025
टीवी के पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में सोनू भिड़े की भूमिका से प्रसिद्ध हुईं निधि भानुशाली इन दिनों चर्चाओं में हैं। वजह है उनका हालिया पोस्ट।
अभिनेत्री ने बीते दिनों अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा की थीं। इनमें उन्होंने परिवार संग गोवा वेकेशन के पलों को शेयर किया था, जिसमें वो बिकिनी पहने नजर आईं।
साझा की गईं तस्वीरों में निधि भानुशाली अपने मम्मी-पापा और भाई के साथ खूबसूरत पलों को बिताती नजर आईं। वह स्वीमिंग पूल में भी पोज देती दिखीं।
इस तस्वीर में एक्ट्रेस की मां भी ब्लैक कलर के आउटफिट में अनोखे अंदाज में दिख रही हैं।
इसमें अभिनेत्री खिलखिला कर हंसती नजर आ रही हैं।
इन तस्वीरों को नेटिजंस काफी पसंद कर रहे हैं। कुछ यूजर्स उन्हें पैरेंट्स के सामने ऐसे कपड़े पहनने के लिए ट्रोल कर रहे हैं।
एक यूजर ने कहा, ‘शर्म करो लड़की।’ दूसरे यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, ‘संस्कार कहा गया?’ इसके अलावा एक अन्य यूजर ने कहा, ‘क्या देखना पड़ रहा है।’
निधि भानुशाली साल 2008 में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो से जुड़ी थीं। हालांकि बाद में उन्होंने इसे छोड़ दिया था।
शनिवार को गिरी ‘बाहुबली द एपिक’ की कमाई, जानें कलेक्शन