अमर उजाला
Fri, 2 May 2025
हाल ही में 16वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट जारी की गई है। इस लिस्ट में पहले स्थान पर सीरियल ‘उड़ने की आशा रहा। इसकी टीआरपी 1.9 रही।
दूसरे स्थान पर रुपाली गांगुली का सीरियल 'अनुपमा' है। इसको 1.8 की टीआरपी मिली है।
तीसरे नंबर पर ‘मंगल लक्ष्मी- लक्ष्मी का सफर’ रहा, इसकी टीआरपी 1.7 रही।
चौथे स्थान पर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ बना हुआ है। इस हफ्ते इसकी टीआरपी 1.7 है।
‘मंगल लक्ष्मी’ सीरियल 1.7 की टीआरपी के साथ पांचवें स्थान पर रहा है। ‘जादू तेरी नजर’ सीरियल को इस हफ्ते 1.6 की टीआरपी मिली है, यह लिस्ट में छठे स्थान पर है।
सांतवे स्थान पर ‘एडवोकेट अंजलि अवस्थी’, आठवें स्थान पर ‘झनक’ है।
नौवें, दसवें स्थान पर ‘वसुधा’ और ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ जैसे सीरियल रहे हैं।
रिवीलिंग ड्रेस पहनकर बुरी फंसी अंकिता लोखंडे, यूजर्स ने नोट किया लव बाइट