लाल परी बनी नजर आईं आमना शरीफ, शेयर किया बोल्ड लुक एक्ट्रेस आमना शरीफ ने अपनी दिलकश फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं वे रेड कलर की स्टाइलिश ड्रेस में नजर आ रही हैं यह आमना की न्यू ईयर सेलिब्रेशन की फोटोज हैं तस्वीरों के साथ आमना ने कैप्शन लिखा है, 'अपने सपनों को खिलने दो, हैप्पी 2026' आमना फूलों के गुलदस्ते के साथ पोज देती दिख रही हैं आमना के लुक की फैंस तारीफ कर रहे हैं -