अमर उजाला
Sat, 24 May 2025
टीवी एक्टर हर्षद चोपड़ा की वापसी पर उनके फैंस काफी खुश थे। जल्द ही वह सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ के नए सीजन में नजर आने वाले थे।
इस सीरियल के नए सीजन में हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी की जोड़ी नजर आने वाली है।
पिछले दिनों हर्षद चाेपड़ा और शिवांगी जोशी को इस सीरियल की शूटिंग करते भी देखा गया।
सीरियल के हालिया रिलीज प्रोमो पर भी हर्षद के फैंस ने खूब प्यार लुटाया।
अब खबर है कि हर्षद के शो को टेलीकास्ट होने में देरी हो सकती है, इस बात से उनके फैंस निराश हो सकते हैं।
सूत्रों के अनुसार सीरियल ‘पृथ्वीराज चौहान’ का प्रीमियर 4 जून को होने वाला है, ऐसे में ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ की प्रीमियर की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है।
अब हर्षद चोपड़ा का शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ 4 जून के बाद ही दर्शकों को देखने को मिलेगा।
टीवी की इस सीधी-सादी बहू का ग्लैमरस लुक देखा क्या आपने?