'बड़े अच्छे लगते हैं 2' के आदि का फिल्मी कनेक्शन जानते हैं आप? 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' में आदि (आदित्य शेखावत) का किरदार निभा रहे अजय नागरथ आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं 16 फरवरी 1986 को जन्म अजय टीवी ही नहीं, फिल्मों में भी काम कर चुके हैं अजय बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अनिल नागरथ के बेटे हैं अजय नागरथ ने 1994 में कानून फिल्म से अपना सफर शुरू किया था वह गॉड एंड सन, परदेस, ये है जलवा, मिलेंगे मिलेंगे जैसी फिल्मों का हिस्सा रहे अभिनेता सीआईडी, फैमिली नंबर 1, घर जमाई, श्रीमान श्रीमती सहित कई टीवी शोज में नजर आए इन दिनों अभिनेता बड़े अच्छे लगते हैं 2 में आदित्य शेखावत की भूमिका में लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं अजय