अमर उजाला
Fri, 9 January 2026
अली गोनी ने आज इंस्टाग्राम पर दोस्तों संग पार्टी की कई तस्वीरें शेयर की हैं
अली की इस पार्टी में कई सेलेब्स नजर आए
अली की इस पार्टी में जन्नत जुबैर, निया शर्मा, तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा के अलावा कई सेलेब्स नजर आए
अली ने अपने दोस्तों संग कई तस्वीरें खिंचवाईं
अली ने इन शानदार तस्वीरों को शेयर किया और कैप्शन में लिखा, 'मेरी दोस्ती का बाग छोटा ही सही मगर फूल सारे गुलाब रखता हूं'
अली ने आगे लिखा, 'कम जरूर है मगर, जो दोस्त रखता हूं वो लाजवाब रखता हूं'
क्या गौरव खन्ना दुबई में मनाएंगे पत्नी आकांक्षा का बर्थडे? शेयर कीं झलकियां