टीवी का जाना पहचाना चेहरा हैं अंजलि अंजलि तत्रारी एक भारतीय अभिनेत्री हैं वह कई टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं मेरे डैड की दुल्हन नाम के सीरियल की वजह से उन्हें खास पहचान मिली तेरे बिन जिया जाए ना और वंशराज जैसे सीरियल में भी वह नजर आ चुकी हैं अंजलि अपनी खूबसूरती से लाखों दिलों पर राज करती हैं इसके अलावा साल 2019 में आई वेब सीरीज भ्रम में उन्होंने आयशा सैयद का किरदार निभाया था एंटर