अमर उजाला
Sun, 25 May 2025
आरती सिंह ने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं
आरती ने इस बार साड़ी में अपना लेटेस्ट लुक शेयर कर फैंस को खुश कर दिया है
बिंदी, सिंदूर और गजरे के साथ सजी-धजी नजर आईं आरती
आरती ने ग्रीन रंग की साड़ी में कई दिलकश पोज दिए
आरती ने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, 'दुआ प्रार्थनाएं सब कुछ बदल देती हैं'
आरती ने आगे लिखा, 'अपने परिवार के लिए और उन लोगों के लिए भी प्रार्थना करते रहें जो पीड़ित हैं'
आरती ने आगे लिखा, 'दूसरों के लिए दुआ मांगोगे तो तुम्हारी अपनी आप कुबूल होगी'
आरती के इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन फॉलोअर्स हैं
आगे बढ़ गई शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ की तारीख, जानिए हर्षद चोपड़ा को छोटे पर्दे पर कब देख पाएंगे दर्शक?