अमर उजाला
Fri, 28 November 2025
अवनीत कौर ने आज इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं
कई तस्वीरों में अवनीत मुस्कुराती नजर आ रही हैं
अवनीत ने सिंपल पीच रंग के सूट में तस्वीरें शेयर की हैं
सिंपल लुक में भी अवनीत का यह लुक उनके फैंस को बेहद पसंद आ रहा है
अवनीत ने देसी लुक में कई शानदार पोज दिए
अवनीत कौर ने लुक के साथ कैप्शन में लिखा, 'मैं न जहां चाहूं, न आसमान चाहूं, आजा हिस्से में तू मेरे'
अवनीत कौर आखिरी बार फिल्म 'लव इन वियतनाम' में नजर आई थीं
अवनीत के इंस्टाग्राम पर 31.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं
टू-पीस ड्रेस में देखें अवनीत कौर का दिलकश अंदाज