करण जौहर के बाद मन्नारा चोपड़ा पर भड़के सलमान खान रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' अपनी शुरुआत से ही शानदार प्रदर्शन कर रहा है बीते दिन रियलिटी शो से सना रईस खान वोटों की कमी के कारण घर से बेघर हो गईं वहीं, वीकएंड का वार पर सलमान खान ने मन्नारा चोपड़ा को आड़े हाथों ले लिया सलमान खान ने मन्नारा को उनके रवैये के लिए लताड़ लगाई सलमान ने कहा, 'आपकी बिगड़ी बच्ची बनने की उम्र चली गई' इतना ही नहीं सलमान ने मन्नारा को चचेरी बहनों परिणीति और प्रियंका चोपड़ा से सीख लेने की बात कही सीटिए