क्या सना को था विक्की पर क्रश? किया खुलासा सना रईस खान बिग बॉस 17 के घर से बाहर जा चुकी हैं बीते दिन कम वोट मिलने की वजह से वे बेघर हो गईं हाल ही में सना ने घर के मुद्दों पर खुलकर बात की इस दौरान पर उनसे पूछा गया कि क्या विक्की पर उनको क्रश था? इसका जवाब भी उन्होंने हंसते हुए दिया उन्होंने इस बात से इनकार करते हुए कहा कि अगर ऐसा होता तो वे उन्हें पिछले सप्ताह नॉमिनेट नहीं करतीं एंटरटेनमेंट डेस्क