अमर उजाला
Sat, 23 August 2025
रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' 24 अगस्त से शुरू होने जा रहा है
इस बार बिग बॉस की थीम और डिजाइन दोनों खास है
बिग बॉस के घर को जंगल थीम पर डिजाइन किया गया है
घर के अंदर पशु-पक्षी और चिड़ियों के नजारे दिखाई देंगे
इस बार शो की थीम 'डेमोक्रेसी' यानी लोकतंत्र है
इस बार घर में जेल नहीं होगी
ख्यालों में खोई नजर आईं शिवांगी जोशी, सादगी पर फिदा हुए फैंस