बिग बॉस के चर्चित सीजन, जब टीआरपी के बने नए रिकॉर्ड; देखें लिस्ट

अमर उजाला

Tue, 26 August 2025

Image Credit : इंस्टाग्राम

हाल ही में बिग बॉस का 19वां सीजन शुरू हुआ है। होस्ट के तौर पर सलमान खान ही नजर आ रहे हैं। यह सीजन दर्शकों को कितना पसंद आया, इसका पता बाद में चलेगा। हम आपको यहां बता रहे हैं कि पिछले कुछ सीजन को कितनी टीआरपी मिली थी। 

 

Image Credit : एक्स (ट्विटर)

सीजन 4 की विनर टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी बनीं। इस शो में डॉली ब्रिंदा ने खूब हंगामा किया था। इस सीजन की टीआरपी 5.15 रही।  

Image Credit : इंस्टाग्राम

‘बिग बॉस’ सीजन 5 को टीवी एक्ट्रेस जूही परमार ने जीता था। इस सीजन लगभग 4.19 की टीआरपी मिली थी। 

 

Image Credit : सोशल मीडिया

सीजन 6 की विनर टीवी पर नेगेटिव रोल निभाने वाली उर्वशी ढोलकिया बनीं। इस सीजन को लगभग 3.81 की टीआरपी मिली। 

 

Image Credit : इंस्टाग्राम

सीजन 7 की बात करें तो इसको 4.40 की टीआरपी मिली। इस सीजन की विनर गौहर खान रहीं। 

 

Image Credit : इंस्टाग्राम

‘बिग बॉस’ सीजन 8 की विनिंग ट्राॅफी टीवी एक्टर गौतम गुलाटी को मिली। इस सीजन की टीआरपी काफी कम थी, इसे बस 3.2 की टीआरपी मिली। 

 

Image Credit : इंस्टाग्राम

सीजन 10 में एक कॉमन मैन मनवीर गुर्जर को ‘बिग बॉस’ की विनिंग ट्रॉफी मिली। इस सीजन ने लगभग 3.28 की टीआरपी हासिल की थी। 

 

Image Credit : एक्स (ट्विटर)

सीजन 11 टीआरपी के मामले में लकी रहा। इसकी टीआरपी लगभग 6.99 मिली थी। शो को शिल्पा शिंदे ने जीता था। इस सीजन में हिना खान ने भी दर्शकों को खूब एंटरटेन किया। 

 

Image Credit : इंस्टाग्राम

सीजन 13 के विनर टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला बने थे, इस सीजन की टीआरपी लगभग 8.5 की रही। इस सीजन के जरिए शहनाज गिल काफी पॉपुलर हुईं। वहीं सीजन 12 को दीपिका कक्कड़ ने जीता था, इसकी टीआरपी 6.49 थी।

 

Image Credit : इंस्टाग्राम

‘बिग बॉस 14’ को 3.90 की टीआरपी मिली। इस सीजन को टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने जीता था।

Image Credit : इंस्टाग्राम@rubinadilaik

16 की उम्र में पिता ने घर से निकाला, अब BB19 में की एंट्री; जानिए कौन हैं फरहाना भट्ट?

इंस्टाग्राम@farrhana_bhatt
Read Now