हॉटनेस में ननद सुष्मिता सेन से कम नहीं चारू छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री चारू असोपा आज अपना जन्मदिन मना रही हैं 27 फरवरी 1988 को बीकानेर में जन्मी चारू ने 2009 में 'अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो' से करियर की शुरुआत की थी वह 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', 'बाल वीर', 'बड़े अच्छे लगते हैं', 'लव बाई चांस', 'महादेव' सहित कई टीवी शो का हिस्सा रही हैं पिछले कुछ समय से चारू अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं और अब जल्द पति राजीव सेन से अलग होने वाली हैं राजीव सेन सुष्मिता सेन के भाई हैं और ऐसे में चारू फैमिली फंक्शन में अक्सर बॉलीवुड अभिनेत्री के साथ नजर आती हैं चारू ने 2011 में बड़े पर्दे पर 'इमपेशंट विवेक' से कदम रखा और वह 2017 में फिल्म 'कॉल फॉर फन' में भी नजर आई थीं इन दिनों वह व्लागिंग कर रही हैं और अपनी बेटी जियाना के साथ पति से अलग रह रही हैं अभिनेत्री सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं और अपनी ग्लैमरस तस्वीरें साझा करती रहती हैं ....