दूसरी बेटी के जन्म के बाद तीसरी बार प्रेग्नेंट हैं देबिना!

अमर उजाला

Thu, 23 February 2023

Image Credit : सोशल मीडिया
देबिना और गुरमीत हाल ही में दूसरी बेटी के पिता बने हैं, पिछले दिनों अभिनेत्री ने अपनी बेटी की झलक भी दिखाई थी
 
Image Credit : सोशल मीडिया

दूसरी डिलीवरी के बाद देबिना अपनी फिटनेस पर लगातार ध्यान दे रही हैं
 

Image Credit : सोशल मीडिया

अभिनेत्री की फिटनेस को देखते हुए अभी कई लोगों को ऐसा लगता है कि उन्होंने काफी तेजी से अपना वजन कम किया है
 

Image Credit : सोशल मीडिया

कई लोगों ने जब देबिना से प्रेग्नेंसी के तुरंत बाद पतले होने  का सीक्रेट पूछा तो उन्होंने सच्चाई बता डाली कि अभी वह पतली नहीं हुई हैं
 

Image Credit : सोशल मीडिया

देबिना ने बताया कि वह इस तरीके से ड्रेसिंग करती हैं कि उनका मोटा पेट पता नहीं चलता है, लेकिन अभी वह पतली नहीं हुई हैं
 

Image Credit : सोशल मीडिया

देबिना की सच्चाई जानने के बाद फैंस उनके काफी ज्यादा इंप्रेस हैं और उनके एटीट्यूड की तारीफ कर रहे हैं
 

Image Credit : सोशल मीडिया

टीवी की 'पार्वती' को इस हसीना ने खुलेआम किया लिप किस

सोशल मीडिया
Read Now