धर्म की दीवार तोड़ दीपिका ने थामा था शोएब का हाथ टीवी इंडस्ट्री के परफेक्ट कपल में से एक दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम आज अपनी शादी की सालगिरह मना रहे हैं दोनों जल्द माता-पिता बनने जा रहे हैं और सोशल मीडिया पर अक्सर एक-दूसरे पर जान छिड़कते नजर आते हैं दीपिका और शोएब की मुलाकात ससुराल सिमर का के सेट पर हुई थी उस दौरान दीपिका की पहली शादी में उथल-पुथल चल रही थी और उनका तलाक हो गया था शो में साथ काम करते-करते दीपिका-शोएब करीब आए और फिर एक-दूसरे से प्यार करने लगे करीब तीन साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 2018 में दोनों ने निकाह कर लिया शोएब से निकाह के लिए दीपिका ने अपना नाम और धर्म बदला, जिस वजह से दोनों को ट्रोल भी किया गया कई सारे उतार-चढ़ाव के बाद भी दोनों ने किसी की परवाह किए बिना एक-दूसरे का साथ नहीं छोड़ा और आज खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं ....