धोती पहने किसान को मॉल में एंट्री न मिलने पर भड़कीं गौहर खान एक 70 वर्षीय किसान को उनके पारंपरिक कपड़ों के कारण मंगलवार शाम को बेंगलुरु के एक मॉल में प्रवेश से मना कर दिया गया किसान का वीडियो वायरल हुआ जिससे लोगों में गुस्सा फैल गया वहीं, अब अभिनेत्री गौहर खान ने भी इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है गौहर खान ने घटना को 'बिल्कुल शर्मनाक' बताया है अभिनत्री ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर वीडियो को साझा करते हुए लिखा, 'मॉल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए' अभिनेत्री ने आगे जोड़ा, 'यह भारत है और हम सभी को अपनी संस्कृति पर गर्व होना चाहिए' सीटिए