'सरस्वतीचंद्र' शो से गौतम रोडे को मिली पहचान

अमर उजाला

Wed, 14 August 2024

Image Credit : इंस्टाग्राम @rodegautam

छोटे पर्दे के मशहूर अभिनेता गौतम रोडे अपना जन्मदिन 14 अगस्त को मनाते हैं

Image Credit : इंस्टाग्राम @rodegautam

उन्होंने कई टीवी सीरियल्स में अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों को जीता है

Image Credit : इंस्टाग्राम @rodegautam

इसके अलावा गौतम रोडे कई बॉलीवुड फिल्मों में भी अपना अभिनय दिखा चुके हैं

Image Credit : इंस्टाग्राम @rodegautam

उन्होंने अपने अभिनय की शुरुआत टीवी सीरियल्स से की थी वह पहली बार टीवी सीरियल 'अपना अपना स्टाइल' में दिखाई दिए थे

Image Credit : इंस्टाग्राम @rodegautam

इसके बाद गौतम रोडे ने छोटे पर्दे के एक से बढ़कर एक सीरियल्स में काम किया और दर्शकों के दिलों को जीता

Image Credit : इंस्टाग्राम @rodegautam

अभिनेता 'लकी', 'माता की चौकी', 'तेरी मेरी लव स्टोरी' में काम और 'नच बलिए' को होस्ट कर चुके हैं, लेकिन गौतम रोडे को असली पहचान टीवी सीरियल 'सरस्वतीचंद्र' और 'सूर्यपुत्र कर्ण' से मिली

Image Credit : इंस्टाग्राम @rodegautam

'खलनायिका' बन छोटे पर्दे पर छाईं काम्या पंजाबी

इंस्टाग्राम @panjabikamya
Read Now