'खलनायिका' बन छोटे पर्दे पर छाईं काम्या पंजाबी

अमर उजाला

Tue, 13 August 2024

Image Credit : इंस्टाग्राम @panjabikamya

काम्या पंजाबी टीवी की जानी मानी अभिनेत्री हैं
 

Image Credit : इंस्टाग्राम @panjabikamya

काम्या पंजाबी आज अपना जन्मदिन मना रही हैं
 

Image Credit : इंस्टाग्राम @panjabikamya

13 अगस्त 1979 को जन्मी काम्या को टीवी शोज में निभाए गए अपने नेगेटिव किरदारों के लिए जाना जाता है

Image Credit : इंस्टाग्राम @panjabikamya

काम्या ने छोटे पर्दे पर ही नहीं बड़े पर्दे पर भी अपने अभिनय की झलक दिखाई है

Image Credit : इंस्टाग्राम @panjabikamya

बचपन से एक्टिंग का शौक रखने वाली काम्या पंजाबी ने अपने करियर की शुरुआत 2001 में 'श्श्श्श...कोई है' से की थी

Image Credit : इंस्टाग्राम @panjabikamya

इसके बाद वह 'रेत', 'अस्तित्व- एक प्रेम कहानी', 'पिया का घर', 'मर्यादा- लेकिन कब तक', 'शक्ति' और 'बनूं मैं तेरी दुल्हन' जैसे कई शोज में नजर आईं

Image Credit : इंस्टाग्राम @panjabikamya

कैंसर की जंग में खुद को मजबूती से संभाल रहीं हिना खान

इंस्टाग्राम @realhinakhan
Read Now