अमर उजाला
Tue, 13 August 2024
काम्या पंजाबी टीवी की जानी मानी अभिनेत्री हैं
काम्या पंजाबी आज अपना जन्मदिन मना रही हैं
13 अगस्त 1979 को जन्मी काम्या को टीवी शोज में निभाए गए अपने नेगेटिव किरदारों के लिए जाना जाता है
काम्या ने छोटे पर्दे पर ही नहीं बड़े पर्दे पर भी अपने अभिनय की झलक दिखाई है
बचपन से एक्टिंग का शौक रखने वाली काम्या पंजाबी ने अपने करियर की शुरुआत 2001 में 'श्श्श्श...कोई है' से की थी
इसके बाद वह 'रेत', 'अस्तित्व- एक प्रेम कहानी', 'पिया का घर', 'मर्यादा- लेकिन कब तक', 'शक्ति' और 'बनूं मैं तेरी दुल्हन' जैसे कई शोज में नजर आईं
कैंसर की जंग में खुद को मजबूती से संभाल रहीं हिना खान