अमर उजाला
Fri, 30 January 2026
तुलसी के घर से जाते ही नोयना ने गायत्री को तारे दिखा दिए, दोनों के बीच दूरियां बढ़ गईं
अब जब तुलसी लौट आई है तो क्या एक बार फिर गायत्री चाची और नोयना एक हो गई हैं? क्योंकि हाल ही में दोनों साथ नजर आईं
गायत्री का रोल एक्ट्रेस कमलिका गुहा ठाकुरता निभा रही हैं, वे हाल ही में बरखा बिष्ट (नोयना) के साथ क्वालिटी टाइम बिताती दिखीं
इस दौरान कमलिका और बरखा के साथ रितु चौधरी भी मस्ती करती दिखीं, जो शो में शोभा का रोल अदा कर रही हैं
अनुष्का सेन ने शेयर की कैमेलियन म्यूजिक वीडियो की बीटीएस तस्वीरें