अमर उजाला
Sun, 18 January 2026
निया शर्मा ने इंस्टाग्राम पर अपनी शानदार तस्वीरें शेयर की हैं
इन तस्वीरों में निया ने पिंक रंग की टू-पीस ड्रेस पहनी हुई है
फोटोशूट के दौरान निया ने कई शानदार पोज दिए
निया का यह लुक उनके फैंस को बेहद पसंद आ रहा है
इन तस्वीरों के साथ निया ने कैप्शन में लिखा, 'महाबलीपुरम डेयरीज, स्प्लिट्सविलाX6...'
निया ने आगे लिखा, 'इसकी लोकप्रियता और दीवानगी दोनों ही मुझे बहुत पसंद हैं'
आगे निया ने खुद की तारीफ में लिखा, '...और मेरी कमर भी'
रुपाली गांगुली ने बताई अपनी सबसे बड़ी ताकत, जानिए क्या?