अमर उजाला
Thu, 16 March 2023
'रोडीज' और 'स्प्लिट्सविला’ के होस्ट रहे रणविजय सिंह आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं
रणविजय एमटीवी के शो 'रोडीज' के पहले विनर रहे हैं, ऐसे में वह देश के पहले रोडी माने जाते हैं
आर्मी में जाने के लिए रणविजय रिटेन और मेडिकल दोनों एग्जाम क्लीयर कर चुके थे, इसी बीच उन्होंने 'रोडीज' का ऑडिशन दिया और शो जीत लिया
इसके बाद रणविजय ने होस्टिंग और एक्टिंग की ओर रुख कर लिया
रणविजय सिंह ने 2015 में 'शराफत गई तेल लेने' से एक्टिंग डेब्यू किया, इसके बाद वह 'लंदन ड्रीम', 'मोड़', 'एक्शन रीप्ले', '3 एएम' जैसी कई फिल्मों में नजर आए
दो बेटियों के पिता संग दूसरी शादी रचा रहीं दलजीत