अमर उजाला
Sat, 1 February 2025
प्यार का महीना यानी फरवरी शुरू हो चुका है। जल्द ही वैलेंटाइन वीक भी शुरू होगा। जिनकी जिंदगी प्यार से महक रही है, वो इस महीने का बेसब्री से इंतजार करते हैं। टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक भी उन्हीं लोगों में से एक हैं
फरवरी के पहले दिन का टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने बड़ी गर्मजोशी से स्वागत किया है। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ फोटो शेयर की हैं। जिसमें वह एक नीले रंग की फ्लावर पैटर्न ड्रेस पहने नजर आ रही हैं
अपनी फोटो के साथ रुबीना ने एक कैप्शन भी लिखा है, जिसमें वह लिखती हैं- ‘प्यार का महीना, है ना। हाय फरवरी।’ साथ ही वह एक रेड इमोजी हार्ट भी कैप्शन के साथ एड करती हैं। इस तरह रुबीना फरवरी महीने का स्वागत करती है
रुबीना दिलैक की लव लाइफ की बात करें तो उनकी शादी 2018 में अभिनव शुक्ला से हुई। शादी से पहले दोनों ने लंबे समय तक डेटिंग की। इनकी दो बेटियां हैं
रुबीना इन दिनों एक शो ‘लाफ्टर शेफ 2’ में नजर आ रही हैं। इस शो में भी उनके लुक, ड्रेसअप की खूब चर्चा होती है
किसे देख खिलखिला उठीं हिना? देखें खूबसूरत तस्वीरें