अमर उजाला
Wed, 15 March 2023
टीवी एक्ट्रेस और शालीन भनोट की एक्स वाइफ दलजीत कौर अपने बॉयफ्रेंड निखिल संग शादी करने जा रही हैं
रिपोर्ट्स के अनुसार 17 मार्च को प्री-वेडिंग फंक्शन और 18 मार्च को दोनों की शादी होगी
दलजीत अपनी शादी के लिए एक्साइटेड हैं और शादी की सारी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं
अपपी शादी के लिए दलजीत ने नया हेयरकट भी लिया है, वह हर चीज पर ध्यान दे रही हैं
दलजीत अपनी नई जिंदगी को लेकर काफी खुश हैं, उनके चेहरे पर वेडिंग ग्लो दिख रहा है
दलजीत के होने वाले पति निखिल दो बेटियों के पिता हैं, वहीं दलजीत की भी यह दूसरी शादी है
याद है 'रीमिक्स' का यह सितारा ?