टीवी की ये ऑन स्क्रीन जोड़ियां फिर दिखेंगी साथ? शिवांगी जोशी और मोहसिन खान टीवी की चहेती जोड़ी है सुंबुल तौकीर खान और फहमान खान को दर्शक वापस से पर्दे पर देखना चाहते हैं फैंस की इच्छा है कि धीरज धूपर और श्रद्धा आर्या को वापस से साथ कास्ट किया जाए नील भट्ट और आयशा सिंह की ऑन स्क्रीन जोड़ी दर्शकों को बेहद पसंद है अंकित गुप्ता और प्रियंका चाहर चौधरी के फैंस उन्हें वापस से साथ देखने के लिए बेताब हैं इस लिस्ट में सुरभि चंदना और नकुल मेहता का भी नाम शुमार है सीटिए