आसिम-करण वीर के बीच तनातनी जारी, सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग आसिम रियाज और करण वीर मेहरा के बीच का इंटरनेट वॉर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है बीते दिन आसिम ने बिना नाम लिए एक ट्वीट किया, जिसे देख नेटिजन्स मानने लगे कि उन्होंने करण वीर मेहरा पर निशाना साधा है आसिम ने लिखा था, 'इस घटिया इंसान को मुझे बदनाम करना पड़ा, हारे हुए व्यक्ति ने आखिरकार 40 साल की उम्र में अपने जीवन में कुछ तो किया' वहीं, अब इस पर पलटवार करते हुए करण वीर ने ट्वीट किया, 'बहुत अधिक स्टेरॉयड आपके दिमाग पर असर करता है' 'खतरों के खिलाड़ी 14' के विजेता ने आगे लिखा, 'निश्चित विनाश की उम्मीद है' हालांकि, करण वीर मेहरा ने भी अपने पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिया है सीटिए