आसिम-करण वीर के बीच तनातनी जारी, सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग

अमर उजाला

Wed, 2 October 2024

Image Credit : इंस्टाग्राम

आसिम रियाज और करण वीर मेहरा के बीच का इंटरनेट वॉर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है

Image Credit : इंस्टाग्राम @asimriaz77.official

बीते दिन आसिम ने बिना नाम लिए एक ट्वीट किया, जिसे देख नेटिजन्स मानने लगे कि उन्होंने करण वीर मेहरा पर निशाना साधा है

Image Credit : इंस्टाग्राम @asimriaz77.official

आसिम ने लिखा था, 'इस घटिया इंसान को मुझे बदनाम करना पड़ा, हारे हुए व्यक्ति ने आखिरकार 40 साल की उम्र में अपने जीवन में कुछ तो किया'

Image Credit : इंस्टाग्राम @asimriaz77.official

वहीं, अब इस पर पलटवार करते हुए करण वीर ने ट्वीट किया, 'बहुत अधिक स्टेरॉयड आपके दिमाग पर असर करता है'

Image Credit : इंस्टाग्राम @karanveermehra

'खतरों के खिलाड़ी 14' के विजेता ने आगे लिखा, 'निश्चित विनाश की उम्मीद है'

Image Credit : इंस्टाग्राम

हालांकि, करण वीर मेहरा ने भी अपने पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिया है 

Image Credit : इंस्टाग्राम @karanveermehra

निखिल के साथ लीगल बैटल के बीच दलजीत कौर ने साझा किया क्रिप्टिक नोट

सोशल मीडिया
Read Now