चलते शो को इन स्टार्स ने कहा टाटा, बाय-बाय इन सितारों ने चर्चित टेलीविजन शो को बीच में ही अलविदा कह दिया ये रिश्ता क्या कहलाता है जैसे शो को हिना खान ने बीच में ही छोड़ दिया द कपिल शर्मा शो को बीच में छोड़कर सुनील ग्रोवर ने हर किसी को हैरान कर दिया तारक मेहता का उल्टा चश्मा को छोड़कर दिशा वकानी ने हर किसी का दिल तोड़ दिया रुचा हसब्निस के साथ निभाना साथिया शो को छोड़ने से फैंस दुखी हो गए उडारियां को अंकित गुप्ता, प्रियंका चाहर चौधरी और ईशा मालवीय ने बीच में ही छोड़ दिया सीटिए