अमर उजाला
Fri, 24 February 2023
उर्फी जावेद हर बार अपने अतरंगी आउटफिट से सुर्खियां बटोरती रहती हैं, लेकिन इस बार उनका लुक काफी ज्यादा अलग है
उर्फी कभी सेफ्टीपिट, कभी फूल, कभी गार्बेज बैग से बनी ड्रेस पहनकर सभी के होश उड़ा देती हैं
लेकिन कल यानि गुरुवार से उर्फी ऐसे लुक में नजर आ रही हैं, जिससे उनको पहचान पाना काफी मुश्किल हो रहा है
उर्फी जावेद इस बार भी अपने पिंक बालों और ब्लीच की हुई आइब्रोज के साथ नजर आ रही हैं
इतना बदल गईं 'अमृत मंथन' की राजकुमारी निमृत