उर्फी के इन लुक्स को देख ‘हंसना मना है’ उर्फी जावेद अपने अतरंगी फैशन सेंस को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं और अब एक बार फिर उनका नया लुक लाइमलाइट बटोर रहा है उर्फी आए दिन अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं बीते एक दिन से उर्फी के कुछ ऐसे लुक सामने आए हैं, जिसमें एक्ट्रेस को पहचान पाना मुश्किल है किसी तस्वीर को देख यूजर्स उन्हें एलियन बता रहे हैं, तो किसी को देख उन्हें चुड़ैल की याद आ रही है इस तस्वीर में उर्फी प्रिंटेड स्विमसूट और बूट्स के साथ पिंक बालों में नजर आ रही हैं इस अतरंगी लुक में एक्ट्रेस एक सीढ़ी पर खड़े होकर पोज दे रही हैं शिमरी सिल्वर साड़ी में उड़ते हुए उर्फी के पिंक बाल देख यूजर्स भी हैरान हैं हर लुक में उर्फी एकदम अलग नजर आ रही हैं ......