उर्फी जावेद ने फटी जींस से बना लिया दिल

अमर उजाला

Sun, 19 February 2023

Image Credit : सोशल मीडिया

अपने अतरंगी कपड़ों से लेकर सुर्खियों में छाई रहने वाली उर्फी जावेद फिर एक बार अपने लुक के साथ हाजिर हैं
 

Image Credit : social media

उर्फी जावेद को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है, जहां वह लैवंडर क्रॉप टॉप के साथ व्हाइट जींस पहने नजर आईं
 

Image Credit : सोशल मीडिया

सिंपल से कपड़ों में भी कैसे ग्लैमरस दिखना है यह बात उर्फी बखूबी जानती हैं
 

Image Credit : सोशल मीडिया

उर्फी जावेद को देख लग रहा है कि अभी तक वैलेंटाइन का खुमार उनपर से नहीं उतरा है
 

Image Credit : सोशल मीडिया

उर्फी जावेद की जींस इस स्टाइल में डिजाइन की गई है कि यह हार्ट शेप बनाती नजर आ रही है
 

Image Credit : सोशल मीडिया

हाई पोनीटेल के साथ मिनिमल मेकअप और कानों में आउटफिट से मैचिंग हूप्स पहने उर्फी बेहद बोल्ड लग रही हैं
 

Image Credit : सोशल मीडिया

कई साल से डेटिंग, फिर भी शादी नहीं कर रहे ये सेलेब्स

social media
Read Now