अमर उजाला
Sun, 19 February 2023
अपने अतरंगी कपड़ों से लेकर सुर्खियों में छाई रहने वाली उर्फी जावेद फिर एक बार अपने लुक के साथ हाजिर हैं
उर्फी जावेद को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है, जहां वह लैवंडर क्रॉप टॉप के साथ व्हाइट जींस पहने नजर आईं
सिंपल से कपड़ों में भी कैसे ग्लैमरस दिखना है यह बात उर्फी बखूबी जानती हैं
उर्फी जावेद को देख लग रहा है कि अभी तक वैलेंटाइन का खुमार उनपर से नहीं उतरा है
उर्फी जावेद की जींस इस स्टाइल में डिजाइन की गई है कि यह हार्ट शेप बनाती नजर आ रही है
हाई पोनीटेल के साथ मिनिमल मेकअप और कानों में आउटफिट से मैचिंग हूप्स पहने उर्फी बेहद बोल्ड लग रही हैं
कई साल से डेटिंग, फिर भी शादी नहीं कर रहे ये सेलेब्स