अमर उजाला
Tue, 2 December 2025
‘सैयारा’ और ‘एक दीवाने की दीवानियत’ के बाद अब ‘तेरे इश्क में’ बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों को प्रभावित कर रही है।
शुरुआती तीन दिनों में ही 50 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार करने के बाद अब फिल्म के चौथे दिन की कमाई भी सामने आ गई है।
धनुष और कृति सेनन की फिल्म की कमाई पहले सोमवार को गिरी है।
चौथे दिन अपने पहले सोमवार को ‘तेरे इश्क में’ ने 8.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया।
इससे पहले रविवार को फिल्म ने 19 करोड़ रुपए की कमाई कर डाली थी।
इस तरह से अब चार दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 60.25 करोड़ रुपए पहुंच चुका है।
देखना ये है कि आने वाले वीक डे पर फिल्म कैसी कमाई कर पाती है और 100 करोड़ के आंकड़े तक पहुंचने के लिए कितना वक्त लेती है।
‘तेरे इश्क में’ को दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों से अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। ऐसे में उम्मीद है कि फिल्म आने वाले दिनों में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकती है।
'अखंडा 2' का प्रचार करते हुए हर्षाली मल्होत्रा ने दिए खूबसूरत पोज