अमर उजाला
Mon, 1 December 2025
धनुष और कृति सेनन की फिल्म ‘तेरे इश्क में’ लगातार दर्शकों को अपनी ओर खींच रही है।
यही कारण है कि फिल्म तीन दिनों में ही 50 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुकी है।
अब जानते हैं कि अपने पहले रविवार को कैसा रहा फिल्म का प्रदर्शन और कितनी कमाई की?
‘तेरे इश्क में’ को रविवार की छुट्टी का पूरा फायदा मिला और फिल्म की कमाई में बढ़ोत्तरी देखने को मिली।
अपने पहले संडे को ‘तेरे इश्क में’ ने 18.75 करोड़ रुपए की कमाई की।
इससे पहले शनिवार को फिल्म का कलेक्शन 17 करोड़ रुपए रहा था। इस तरह से वीकेंड पर फिल्म ने 35.75 करोड़ रुपए इकट्ठा कर लिए।
जबकि शुरुआती तीन दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 50 करोड़ रुपए के पार 51.75 करोड़ रुपए तक पहुंच चुका है।
अब देखना ये है कि आगामी दिनों में फिल्म का प्रदर्शन कैसा रहता है। ‘तेरे इश्क में’ को क्रिटिक्स और दर्शकों दोनों की ओर से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।
इश्क में डूबे करण जाैहर, जानें किससे हुआ प्यार?