अमर उजाला
Sat, 29 November 2025
काफी इंतजार के बाद शुक्रवार को फिल्म 'तेरे इश्क में' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई।
धनुष और कृति सेनन की इस फिल्म को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली और बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया।
ओपनिंग डे पर फिल्म ने 16.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का बजट 85 करोड़ रुपये है।
इस लिहाज से फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छी शुरुआत की है।
इसमें प्रकाश राज, सुशील दहिया और माहिर मोहियुद्दीन ने भी अभिनय किया है।
इसके निर्देशक आनंद एल राय हैं। इससे पहले 'रांझणा' में भी आनंद एल रॉय और धनुष ने साथ में काम किया था।
फिल्म के निर्माता आनंद एल राय, हिमांशु शर्मा, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार हैं।
डेटिंग की अटकलों के बीच मृणाल ने धनुष की फिल्म को सराहा