इस शो से टेरेंस लुईस को मिली घर-घर में पहचान टेरेंस लुईस भारत के जाने माने डांसर-कोरियोग्राफर हैं टेरेंस हर साल आज ही के दिन अपना जन्मदिन मनाते हैं बचपन से ही उनका रुझान डांस की ओर था फिल्म लगान में कोरिग्राफी से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की डांस इंडिया डांस रियलिटी शो में जज बनने के बाद उन्हें घर घर में पहचाना जाने लगा 'नच बलिए', 'इंडिया बेस्ट डांसर 1 और 2' जैसे कई शो में भी वे नजर आ चुके हैं एंटरटेनमेंट डेस्क