8वें दिन और सिमटी ‘द भूतनी’ की कमाई, बॉक्स ऑफिस पर रेंग रही संजय दत्त की फिल्म

अमर उजाला

Thu, 8 May 2025

Image Credit : यूट्यूब

संजय दत्त और मौनी रॉय की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘द भूतनी’ बॉक्स ऑफिस पर अपना कोई खास असर नहीं दिखा पाई।

Image Credit : X

1 मई को रिलीज हुई ‘द भूतनी’ को आज आठ दिन बीत चुके हैं और फिल्म की कमाई दिन पर दिन गिरती जा रही है।

Image Credit : यूट्यूब

गुरुवार को आठवें दिन ‘द भूतनी’ ने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 22 लाख रुपए की कमाई की है।

Image Credit : इंस्टाग्राम@iammouniroy

जो कि फिल्म के सातवें दिन के कलेक्शन से भी एक लाख रुपए कम है।

Image Credit : X

यही कारण है कि रिलीज के आठ दिन बीत जाने के बाद भी ‘द भूतनी’ की कुल कमाई अब तक सिर्फ 4.75 करोड़ रुपए ही हो पाई है।

Image Credit : इंस्टाग्राम@imouniroy

‘द भूतनी’ ने पहले दिन 65 लाख रुपए के कारोबार से बॉक्स ऑफिस पर अपनी शुरूआत की थी।

Image Credit : X

इसके बाद दूसरे दिन कमाई में गिरावट के बाद शनिवार और रविवार को फिल्म की कमाई में बढ़त देखने को मिली थी।

Image Credit : एक्स

फिल्म ने रविवार को सबसे ज्यादा 1.2 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

Image Credit : इंस्टाग्राम@imouniroy

‘द भूतनी’ में संजय दत्त के साथ पलक तिवारी, मौनी रॉय और सनी सिंह प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए हैं।

Image Credit : X

अर्जुन कपूर ने दादी के लिए लिखा भावुक नोट, कहा- जिंदगी का एक हिस्सा उनके साथ चला गया

इंस्टाग्राम
Read Now