अमर उजाला
Wed, 5 November 2025
परेश रावल अभिनीत फिल्म 'द ताज स्टोरी' 31 अक्तूबर को सिनेमाघरों रिलीज हुई थी। आज फिल्म की रिलीज को पूरे छह दिन हो चुके हैं।
फिल्म ने ओपनिंग डे पर एक करोड़ रुपये की कमाई के साथ शुरुआत की। वहीं दूसरे दिन शनिवार को फिल्म ने 2 करोड़ रुपये का कारोबार किया।
रविवार को फिल्म ने 2.75 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं चौथे दिन सोमवार को फिल्म ने 1.06 करोड़ रुपये का कारोबार किया।
मंगलवार को इस फिल्म ने 1.35 करोड़ रुपये का बिजनेस किया यानी फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट देखी जा रही है।
परेश रावल, अमृता खानविलकर और नमिता दास जैसी शानदार स्टारकास्ट के बावजूद ‘द ताज स्टोरी’ दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में संघर्ष कर रही है।
यह फिल्म ताजमहल के निर्माण के आसपास के विवादास्पद सवालों पर प्रकाश डालती है। ताजमहल में बंद 22 कमरों के रहस्य को उजागर करती है।
5वें दिन में धीमी हुई ‘बाहुबली ए एपिक’ की रफ्तार, जानें कलेक्शन