वीकएंड पर बढ़ी 'द ताज स्टोरी' की कमाई, जानें रविवार का कलेक्शन

अमर उजाला

Mon, 3 November 2025

Image Credit : यूट्यूब

परेश रावल की अदाकारी वाली फिल्म 'द ताज स्टोरी' ने वीकएंड पर अच्छा कलेक्शन किया है।

Image Credit : यूट्यूब

31 अक्तूबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म ने पहले दिन एक करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।

Image Credit : यूट्यूब

शनिवार को इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1.90 करोड़ रुपये कमाए।

Image Credit : यूट्यूब

रविवार को फिल्म की कमाई और बढ़ी और इसने 2.38 करोड़ रुपये कमाए।

Image Credit : यूट्यूब

फिल्म का अब तक का कुल कलेक्शन 5.28 करोड़ रुपये हो गया है।

Image Credit : यूट्यूब

इसमें परेश रावल के अलावा जाकिर हुसैन, अमृता खानविलकर और नमिता दास हैं।

Image Credit : एक्स

यह फिल्म सबसे खूबसूरत इमारतों में शामिल ताजमहल पर आधारित है।

Image Credit : एक्स

फिल्म में इस बात पर सवाल उठाया गया है कि ताजमहल, मकबरा है या मंदिर?

Image Credit : एक्स

महिला वनडे विश्वकप के फाइनल ने फीका किया ‘बाहुबली द एपिक’ का बाजार, जानें तीसरे दिन की कमाई

एक्स
Read Now