कैमरे के सामने करते हैं मनोरंजन, असल जिंदगी में डॉक्टर हैं ये सितारे

अमर उजाला

Mon, 23 September 2024

Image Credit : इंस्टाग्राम @saipallavi.senthamarai, @manushi_chhillar

आज हम आपको इन सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो असल जिंदगी में डॉक्टर हैं
 

Image Credit : इंस्टाग्राम @saipallavi.senthamarai

मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली मानुषी के पास डॉक्टर की डिग्री है
 

Image Credit : इंस्टाग्राम @manushi_chhillar

 सामना, कठपुतली जैसी फिल्मों के लिए मशहूर श्री राम लागू भी पेशे से डॉक्टर रह चुके हैं
 

Image Credit : एक्स@@FilmHistoryPic

अदिति गोवित्रिकर असल जिंदगी में डॉक्टर हैं, वह बाज, पहेली, दे दनादन जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं
 

Image Credit : एक्स @@aditigovitrikar

 पलास सेन एक संगीतकार हैं, हालांकि असल जिंदगी में वह एक डॉक्टर भी रह चुके हैं
 

Image Credit : एक्स@@docpalash

साई पल्लवी ने एमबीबीएस कार्डियोलॉजिस्ट कर रखा है, अभिनेत्री के पास डॉक्टर की डिग्री है
 

Image Credit : सोशल मीडिया

काजोल ने खास अंदाज में दी मां को जन्मदिन की बधाई

इंस्टाग्राम @kajol
Read Now