इन फिल्मी सितारों ने इटली में रचाई शादी वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी एक नवंबर को इटली में वैवाहिक बंधन में बंध जाएंगे इससे पहले भी इस देश में कई सितारे शादी रचा चुके हैं, आइए जानते हैं सुरवीन चावला ने बिजनेसमैन अक्षय ठक्कर से इटली में शादी की थी अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने इटली के टस्कनी में सात फेरे लिए थे दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह लेक ने कोमो में विवाह किया था आदित्य चोपड़ा और रानी मुखर्जी ने शादी के लिए इटली देश को चुना था एंटरटेनमेंट डेस्क