अमर उजाला
Wed, 26 May 2021
अजय देवगन हिंदी फिल्मों के मशहूर अभिनेता, निर्देशक और निर्माता हैं
अजय का जन्म 2 अप्रैल 1969 को दिल्ली के एक पंजाबी परिवार में हुआ था
अजय देवगन के पिता वीरू देवगन एक स्टंट कोरियोग्राफर और एक्शन-फिल्म निर्देशक थे
This browser does not support the video element.
अजय की शुरुआती पढ़ाई सिल्वर बीच हाईस्कूल जुहू से हुई और इसके बाद उन्होंने मीठीबाई कॉलेज से स्नातक की डिग्री ली है
अजय ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1991 में आई फिल्म 'फूल और कांटे' से की थी
इस फिल्म में उनके अभिनय के लिए फिल्म फेयर का 'बेस्ट मेल डेब्यू' का अवार्ड भी मिला था
This browser does not support the video element.
1998 में फिल्म 'जख्म' में बेहतरीन अभिनय के लिए उन्होंने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पहला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता
अजय देवगन की शादी मशहूर अभिनेत्री काजोल से हुई है, जिनसे उनको दो बच्चे, बेटी नायसा और बेटा युग हैं
अजय और काजोल की जोड़ी पहली बार 1995 में आई फिल्म ‘हलचल’ में नजर आई थी
This browser does not support the video element.
अजय की शक्ल पर लोग हंसते थे लेकिन बिग बी ने अजय को डार्क हॉर्स कहा और अजय भी अमिताभ की कसौटी पर खरे उतरे
अजय की मां ने उनके खतरनाक स्टंट सीन करने पर पाबंदी लगा रखी है और अजय ने मां से वादा किया है कि वे कभी ऐसा नहीं करेंगे
अजय एक डायरेक्टर भी हैं, अजय ने यू मी और हम (2008) और शिवाय (2016) डायरेक्ट की है
2016 में देश के चौथे उच्चतम नागरिक सम्मान पद्मश्री से भारत सरकार ने उन्हें सम्मानित किया
फिल्मों से दूर ये स्टार किड्स