क्रू-गॉडजिला x कॉन्ग का जलवा बरकरार, जानें अन्य फिल्मों का हाल करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन की क्रू ने 7वें दिन 3 करोड़ का कलेक्शन किया है इसी के साथ ही फिल्म की कुल कमाई 43.75 करोड़ रुपये हो गई है गॉडजिला x कॉन्ग ने सातवें दिन 3.75 करोड़ का कलेक्शन किया है, फिल्म की कुल कमाई 58.25 करोड़ रुपये हो गई है स्वातंत्र्य वीर सावरकर ने 14वें दिन 39 लाख रुपये की कमाई के साथ अब तक 17.69 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है मडगांव एक्सप्रेस ने 14वें दिन 41 लाख का कलेक्शन किया, फिल्म की कुल कमाई 19.16 करोड़ रुपये हो गई है शैतान ने 28वें दिन 42 लाख रुपये बटोरे, इसी के साथ इसका कुल कलेक्शन 140.77 करोड़ हो गया है ....