अमर उजाला
Wed, 3 July 2024
हॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूज आज अपना 62वां जन्मदिन मना रहे हैं, उनका जन्म 3 जुलाई, 1962 को हुआ था
टॉम क्रूज ने एक्शन फिल्मों से अपनी पहचान बनाई हैं, दर्शकों को उनके किए हैरतअंगेज स्टंट खूब पसंद आते हैं, 'मिशन इंपोसिबल' सीरीज की फिल्में इसका उदाहरण है
टॉम के फैंस दुनियाभर में मौजूद है, उनके फिल्मी करियर के अलावा निजी जिंदगी भी खूब चर्चा में रहती है
मिमी से तलाक के बाद टॉम ने साल 1990 में निकोल किडमैन से शादी रचाई, दोनों ने दो बच्चों- इसाबेला और कॉनर को गोद लिया था, हालांकि 2001 में दोनों ने तलाक ले लिया
टॉम क्रूज ने ओप्रा विनफ्रे के शो में केटी होम्स से प्यार का इजहार किया था और फिर 2006 में शादी कर ली थी, दोनों सूरी नाम की एक बेटी के माता-पिता हैं, 2012 में केटी से भी टॉम का तलाक हो गया था
दिल खोलकर दान करते हैं ये सितारे