टॉम क्रूज ने स्टंट और लुक से बनाया लोगों को दीवाना, तीन बार हुआ तलाक

अमर उजाला

Wed, 3 July 2024

Image Credit : इंस्टाग्राम @tomcruise

हॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूज आज अपना 62वां जन्मदिन मना रहे हैं, उनका जन्म 3 जुलाई, 1962 को हुआ था
 

Image Credit : इंस्टाग्राम @tomcruise

टॉम क्रूज ने एक्शन फिल्मों से अपनी पहचान बनाई हैं, दर्शकों को उनके किए हैरतअंगेज स्टंट खूब पसंद आते हैं, 'मिशन इंपोसिबल' सीरीज की फिल्में इसका उदाहरण है
 

Image Credit : इंस्टाग्राम @tomcruise

टॉम के फैंस दुनियाभर में मौजूद है, उनके फिल्मी करियर के अलावा निजी जिंदगी भी खूब चर्चा में रहती है
 

Image Credit : इंस्टाग्राम @tomcruise

टॉम क्रूज ने कुल तीन शादी की, उन्होंने पहली शादी 9 मई, 1987 को मिमी रोजर्स से की थी और तीन साल बाद ही उनका तलाक हो गया था
 
Image Credit : इंस्टाग्राम @tomcruise

मिमी से तलाक के बाद टॉम ने साल 1990 में निकोल किडमैन से शादी रचाई, दोनों ने दो बच्चों- इसाबेला और कॉनर को गोद लिया था, हालांकि 2001 में दोनों ने तलाक ले लिया
 

Image Credit : इंस्टाग्राम @tomcruise

टॉम क्रूज ने ओप्रा विनफ्रे के शो में केटी होम्स से प्यार का इजहार किया था और फिर 2006 में शादी कर ली थी, दोनों सूरी नाम की एक बेटी के माता-पिता हैं, 2012 में केटी से भी टॉम का तलाक हो गया था
 

Image Credit : इंस्टाग्राम @tomcruise

दिल खोलकर दान करते हैं ये सितारे

इंस्टाग्राम
Read Now