अमर उजाला
Thu, 29 February 2024
साउथ सुपरस्टार यश इन दिनों 'टॉक्सिक' की शूटिंग में व्यस्त हैं, अब उन्होंने अपने व्यस्त काम से परिवार के लिए कुछ समय निकाला है
यश और उनकी पत्नी राधिका पंडित अपने दोनों बच्चों आयरा और यथर्व के साथ हाल ही में फार्म हॉलिडे पर गए थे
यश की पत्नी और अभिनेत्री राधिका पंडित ने छुट्टियों की तस्वीरें साझा कीं, जो वायरल हो गईं
नन्हीं आयरा और यथर्व को एक बछड़े को दूध की बोतल खिलाते हुए देखा जा सकता है, यश और राधिका उनकी मदद करते नजर आ रहे हैं
एक अन्य फोटो में दोनों बच्चों को उनके दादा-दादी के साथ देखा जा सकता है, जिसमें वे बेहद खुश नजर आ रहे हैं
उन्होंने कैप्शन में लिखा- आज जैसे बोनस दिन पर जब भी समय आगे निकल जाए तो कुछ असाधारण करने के लिए छलांग लगाएं जिसका आपने हमेशा सपना देखा है
अजय देवगन के साथ काम करेंगे 'कंगुवा' के निर्माता केई!