छोटे पर्दे के इन कलाकारों ने बॉलीवुड में कमाया खूब नाम

अमर उजाला

Thu, 29 August 2024

Image Credit : इंस्टाग्राम @vikrantmassey

 आज हम आपको उन सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो छोटे पर्दे पर भी धमाल मचा चुके हैं
 

Image Credit : इंस्टाग्राम @imouniroy

करण सिंह ग्रोवर दिल मिल गए और कूबूल है शो के लिए जाने जाते हैं
 

Image Credit : PTI

विक्रांत मैसी बालिका वधू शो में भी नजर आ चुके हैं, अभिनेता कई फिल्मों और वेब शोज में भी हाथ आजमा चुके हैं
 

Image Credit : इंस्टाग्राम @vikrantmassey

कसम शो से प्राची ने भी घर-घर अपनी पहचान बनाई है
 

Image Credit : सोशल मीडिया

नागिन शो से लोकप्रियता हासिल करने वाली मौनी रॉय भी ब्रह्मास्त्र और गोल्ड जैसी फिल्मों में देखी जा चुकी हैं

Image Credit : इंस्टाग्राम @imouniroy

टीवी अभिनेत्री राधिका मदान ने भी शिद्दत और सरफिरा में काम कर अच्छी पहचान हासिल की है
 

Image Credit : इंस्टाग्राम

डांस नंबर में ठुमके लगा चुकी हैं ये साउथ अभिनेत्रियां

इंस्टाग्राम@tamannaahspeaks
Read Now